बागपत। रठौड़ा गांव के ग्राम संगठन की पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधान पर सब्जी हॉट के लिए चिह्नित जमीन पर निर्माण कराने का आरोप लगाया।

ग्राम संगठन की पदाधिकारी तनुषा कई महिलाओं के साथ शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंची। बताया कि वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत की बैठक में बंजर भूमि पर सब्जी हॉट बनाने का प्रस्ताव पास किया था। उन्होंने चिह्नित जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की। उधर ग्राम प्रधान कौसर का कहना है कि उनके गांव में सब्जी हॉट के लिए जमीन चिह्नित नहीं की गई और न ही अवैध निर्माण कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खाद के गड्ढों और आरआरसी सेंटर के निर्माण पर कार्य चल रहा है।