चरथावल। कस्बे के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने सहपाठी छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत करने पर परिजनों ने छात्राओं के नाम काटने पर कॉलेज और थाने में हंगामा किया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव की दो छात्राएं कक्षा 11 में पढ़ती हैं। परिजनों का आरोप है तीन दिन पूर्व कक्षा के ही एक छात्र ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि शिकायत पर पीड़िताओं के नाम ही स्कूल से काट दिए गए। मंगलवार को छात्राओं ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर हंगामा किया। थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार ने मामले की जांच कराई। विद्यालय में जांच के लिए दरोगा को भेजा। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एसओ ने कहा कि मामला छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि छात्रा के स्कूल बैग में पत्र रखने का है। जांच की जा रही है।

छात्राओं की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य ने दोनों पक्षों को स्कूल बुलाया और मामले की जांच शुरू की थी। इस दौरान स्कूल के बाहर छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। छात्र ने प्रधानाचार्य को मामले की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अनुशासनहीनता में छात्राओं के नाम काटे है। दोनों पक्षों को ऑफिस में बुलाकर समझा दिया गया था। इसके बाद शनिवार को विद्यालय के बाहर छात्र को बेरहमी से दो बार पीटा गया। सोमवार को छात्र के परिजनों ने उन्हें अवगत कराया। जबकि मामला छेड़छाड़ का नहीं, बल्कि दोनों पक्ष की बराबर गलती है। छात्र को दंडित किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के रूप में सुरक्षित है। मंगलवार को पुलिस ने भी जांच की है।