मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक मुस्लिम समुुदाय के व्यक्ति पर एक महिला व उसकी दो बेटियों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। हिंदू संगठन के नेता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक गांव में रहने वाली महिला ने शाहपुर थाने में तहरीर देकर पड़ोसी लोगों पर चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो पता चला कि आरोप लगाने वाली महिला दूसरे समुदाय की है, जो एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ अपनी छह व आठ साल की दो बेटियों के साथ रह रही है। वह आरोप भी झूठा लगा रही है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चला। हिंदू जागरण मंच के महामंत्री अंकुर राणा ने थाने पहुंच कर मामले की जानकारी ली और इस बारे में पुलिस को एक तहरीर दी। कहा कि महिला उत्तराखंड की रहने वाली है। जो दो बेटियों के साथ गैर समुदाय के व्यक्ति के साथ रह रही है।
पुलिस ने पूछताछ की तो सच सामने आ गया। आरोपी व्यक्ति व महिला ने वर्ष 2019 का एक निकाहनामा भी दिखाया। निकाह हुए तीन साल हुए है, जबकि दोनों बच्चियों की उम्र ज्यादा है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने महिला के साथ ही दो बच्चियों का भी धर्म परिवर्तन कराया है। हिंदू संगठन नेता ने एक दारोगा पर आरोपी व्यक्ति का सहयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू की है।