इस बीच गांव गुज्जरहेडी की बीडीसी सदस्य लोचन शर्मा ने भीड के साथ थाने पर पहुंचकर तहरीर दी कि उसके पति अरुण शर्मा का भी तीन दिन पूर्व भाजपा समर्थक नेता ने हथियार बंद समर्थकों के साथ अपहरण कर लिया और लगातार वोट देने के लिए दबाव बना रहा है। हालांकि चौधरी नरेश टिकैत दिनभर धरने पर नहीं पहुंचे।

तितावी थाने पर तीसरे दिन भी धरना जारी रहने से मुजफ्फरनगर से शामली, पानीपत व करनाल की ओर जाने वाला यातायात चरथावल थानाभवन की ओर से डायवर्ट रहा। जो स्थानीय लोग हैं वह बु़ढाना तिराहे से शाहपुर होते हुए भौराकलां से शामली जा रहे हैं। दोपहर के समय पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह व रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी काफी प्रदर्शनकारियों को लेकर गुज्जरहेडी निवासी बीडीसी सदस्य लोचन शर्मा के साथ थाने पर पहुंचे और सीओ विनय तिवारी व थाना प्रभारी को लोचन शर्मा की ओर से तहरीर दिलाई।

इसमें आरोप है कि बीडीसी सदस्य के पति अरुण शर्मा का हथियारबंद लोगों के साथ भाजपा नेता गौरव पंवार ने छतैला भट्टे पर पहुंचकर अपहरण कर लिया। इस दौरान अरूण शर्मा के पिता सुरेश चंद भी वहां थे। अरूण शर्मा को ले जाते हुए वह धमकी दे गए कि लोचन शर्मा का बीडीसी सदस्य के रूप में वोट उन्हें ही चाहिए। तीन दिन से वह लगातार धमकी दे रहे हैं। इससे पहले भी दो बीडीसी सदस्य धर्मेन्द्र प्रजापति व नाजिम के जबरन उठाए जाने पर सोमवार को भाकियू, कांग्रेस रालोद ने धरना शुरू किया था। पुलिस ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।