मेरठ. यूं तो आपने चोरी की कई वारदातों के बारे में सुना और देखा भी होगा, जहां चोर अपने शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते है. लेकिन मेरठ में एक अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना में जहां सड़क किनारे लगे फ्रिज को चोर चुरा नहीं पाए तो उन्होंने फ्रिज में रखे दूध, दही समेत सारा सामान उड़ा डाला. ये अजब गजब चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बता दें थाना सिविललाइंस क्षेत्र के प्रभात नगर इलाके में लालपान भंडार की दुकान है. इस दुकान के बाहर फ्रिज लगा हुआ है, जिसमें दूध, दही समेत अन्य सामान रखा हुआ था, जो कि रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल किया जाता है. देर रात चोर फ्रिज को चुराने के लिए मौके पर पहुंचे और उसे चुराने की कोशिश भी की, लेकिन काफी मेहनत करने के बाद जब चोर फ्रिज को चुराने में कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने फ्रिज में रखे सामान पर ही हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने फ्रिज में रखे दूध, दही और बाकी सामान थैले में रखकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह चोर दुकान के बाहर लगे फ्रिज को अपना निशाना बना रहे हैं और उसमें रखे दूध, दही समेत बाकी सामान को लेकर फरार हो गए. वहीं थाना पुलिस इस अजब गजब चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश में जुटी हुई है.