नई दिल्ली. कहते हैं कि जब इंसान की किस्मत बदलती है, तो एक झटके में सबकुछ बदल जाता है. किस्मत बदलने का ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से सामने आया है, जहां एक एंबुलेंस ड्राइवर की ऐसी किस्मत पलटी कि वो रातों-रात करोड़पति बन गया. इस एंबुलेंस ड्राइवर ने सुबह उठकर 270 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा और दोपहर तक वह करोड़पति बन गया.

1 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी
जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस ड्राइवर का नाम शेख हीरा है. शेख पिछले दिनों सुबह उठने के बाद किसी काम से एक दुकान पर गए थे. दुकान से उन्होंने 270 रुपये का एक लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) खरीद लिया. उसके बाद वे अपने काम पर चले गए. जब दोपहर को लॉटरी का रिजल्ट आया तो उसमें उनका 1 करोड़ रुपये का जैकपॉट लग गया. ये देखते ही शेख खुशी से झूम उठे.

पुलिस ने दी है सुरक्षा
एंबुलेंस ड्राइवर शेख हीरा 1 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीतने के बाद इतने खुश थे कि वो सलाह लेने के लिए सीधे पुलिस स्टेशन गए. उसके मन में लॉटरी टिकट खोने का डर भी था. आखिरकार शक्तिगढ़ पुलिस उसे सकुशल उसके घर ले गई. उनके घर पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है.

लॉटरी के पैसों से कराएंगे मां का इलाज
शेख ने बताया कि उनकी मां काफी वक्त से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. लेकिन पैसे की किल्लत के चलते ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा था. अब जब इतने रुपये आएंगे तो वो अपनी मां का इलाज अच्छे से कराएंगे. शेख ने कहा कि अब इस लॉटरी के पैसों से उनकी मां जल्दी ठीक हो जाएंगी.

पहले से खरीदते आए हैं लॉटरी का टिकट
शेख ने बताया कि उन्हें पैसों की काफी जरूरत थी और इसलिए हमेशा वो लॉटरी का टिकट खरीदते थे. इससे पहले कभी उनकी लॉटरी नहीं लगी. लेकिन इस बार उनकी किस्मत बदल गई और वो करोड़पति बन गए. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां ठीक हो जाएंगी तो वो एक शानदार घर भी बनवाएंगे.