नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एक ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया था कि वो इस आईपीएल सीजन के बाद इस टूर्नामेंट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन दो घंटे के भीतर ही वो अपने बयान से पलट गए और संन्यास को लेकर जो ट्वीट किया था वो डिलीट कर दिया. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर क्यों रायुडू ने संन्यास को लेकर ट्वीट किया और फिर इसे डिलीट कर दिया.

क्या चेन्नई सुपर किंग्स के भीतर सब ठीक नहीं चल रहा है? आपको बताते हैं कि रायुडू ने अपने संन्यास को लेकर क्या ट्वीट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया. रायुडू ने लिखा था, “मैं खुशी के साथ यह ऐलान करता हूं कि मेरा आखिरी आईपीएल सीजन होगा. मैं बीते 13 साल में दो शानदार टीमों के साथ रहा. इस शानदार सफर के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.”

2019 में भी लिया था यू टर्न
रायुडू 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. इस दौरान उन्होंने सीएसके के साथ 2018 और 2021 में खिताब भी जीते थे. क्रिकइंफो के मुताबिक, रायुडू के संन्यास के ट्वीट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने उनसे बात की थी. इसके बाद बल्लेबाज ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. यह पहली बार नहीं है जब रायुडू ने संन्यास को लेकर अपना फैसला वापस लिया हो. 2019 में, उन्होंने विश्व कप की टीम में नहीं चुने जाने के बाद भी सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन, फिर यू-टर्न लेते हुए घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में वापसी की.

दूसरे सबसे सफल आईपीएल खिलाड़ी हैं रायुडू
रायुडू आईपीएल के शीर्ष 10 सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से हैं और पांच खिताब के साथ दूसरे सबसे सफल आईपीएल क्रिकेटर हैं. सिर्फ रोहित शर्मा (छह) के पास उनसे ज्यादा आईपीएल खिताब हैं. उनके पांच आईपीएल खिताब (कायरन पोलार्ड के साथ) संयुक्त-दूसरे सबसे अधिक हैं.

रोहित की कप्तानी में खेलते हुए, रायुडू ने मुंबई के साथ 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल खिताब जीते थे और फिर अपनी वर्तमान टीम सुपर किंग्स के साथ 2018 और 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. रायुडू आईसीएल से जुड़े होने के कारण पहले दो साल चूक गए थे. रायुडू अब तक 187 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इसमें उनके नाम 4187 रन और 22 फिफ्टी हैं. इसके अलावा वो एक शतक भी लगा चुके हैं. रायुडू भले ही आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो काफी कम नजर आ रहे हैं.