मुजफ्फरनगर। मानसून की पहली बारिश में मुजफ्फरनगर शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। जिला अस्पताल चौराहे से शिवचौक तक कांवड़ मार्ग पर जबरदस्त जलभराव के बीच जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. कावड़ियों के लिए व्यवस्थाएं परखने पैदल निकल पड़ी। उनके साथ अधिकारियों की टीम भी पैदल चली। डीएम ने कांवड़ यात्रा के दौरान बारिश आने पर शिवचौक पर जलभराव रोकने के लिए अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर में हुई बारिश के बाद हर तरफ पानी भर गया। मुजफ्फरनगर का दिल कहे जाने वाला शिवचौक भी जलभराव की जद में आ गया। शिवचौक से सरवट चौक होते हुए अस्पताल चौक तक सड़क पर पानी ही पानी था। इस मार्ग से ही कांवड़िये निकलते हैं। आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रा शुरू होनी है।

मंगलवार को जबरदस्त बारिश के बीच जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. छतरी लेकर पैदल ही शिवचौक पर व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़ी। उनके साथ नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह नगर पालिका के अधिकारी भी छतरी लेकर निकल पड़े। जिलाधिकारी पैदल ही काफी दूर तक मुख्य सड़क मार्ग से निकली और बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान जलभराव को कैसे रोका जाए इसके लिए कोई प्लान तैयार किया जाए। इस दौरान दुकानदारों ने भी डीएम से मिलकर बाजार में होने वाले जलभराव की समस्या से उन्हें अवगत कराया।