नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो केबीसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों बिग बी एक बार फिर से कोरोना से पीड़ित हो गए थे। हालांकि कुछ दिनों बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला था। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपनी लग्जरी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। फैंस भी उनकी लग्जरी जिंदगी के दीवाने रहते हैं। हाल ही में खबर आ रही है अमिताभ बच्चन ने मुंबई के फोर बंगलो एरिया की पार्थेनन में एक नया घर खरीदा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बी का ये घर पार्थेनन बिल्डिंग की 31वीं मंजिल पर स्थित है। यह करीब 12 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। अभी तक इत बंगले की कीमत का तो खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बिग बी ने अपने घर को रहने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सिर्फ निवेश के लिए खरीदा है। बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 2021 में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी थी।

अमिताभ बच्चन का ये बंगला अंधेरी स्थित 34 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग के 27वें और 28वें मंजिल पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बंगले की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये बताई गई थी। ये भी कहा गया था कि अमिताभ बच्चन ने इसके लिए 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था।

बता दें कि अमिताभ बच्चन के पहले से मुंबई में 6 बंगले हैं। पहला ‘जलसा’, जो करीब 10 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस घर में वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ है, जहां वह ‘जलसा’ में शिफ्ट होने से पहले अपने माता-पिता के साथ रहते थे। तीसरा बंगला ‘जनक’, जहां उनका ऑफिस है और चौथा बंगला ‘वत्स’ है। इन सबके अलावा 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए का बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था। छठी प्रॉपर्टी, जो उन्होंने पिछले साल खरीदी थी।