मीरापुर। अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र की मलंगपुरा पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों को पुलिस अपने साथ ले गई है। रामराज थाना क्षेत्र के गांव स्याली निवासी वंदना चौहान एक कृषि फार्म पर मजदूरी करने जाती थी। वहीं पर अमरोहा के धनौरा थानाक्षेत्र के मलंगपुरा निवासी अर्जुन भी मजदूरी करता था। इस बीच दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो करीब दो माह पूर्व दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी।

युवती अर्जुन के साथ उसके गांव मलंगपुरा में जाकर रहने लगी थी। अमरोहा पुलिस ने गांव में दबिश दी। आरोप है कि दिनेश चौहान अन्य लोगों के साथ कार से बेटी के घर पहुंचा तथा फायरिंग कर विजेंद्र की हत्या कर दी जबकि मृतक के गांव का छत्रपाल गोली लगने से घायल हो गया था।

अमरोहा पुलिस ने अर्जुन की तहरीर पर ससुर दिनेश चौहान व रकम सिंह निवासी ग्राम स्याली को नामजद करते हुए तीन अज्ञात सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अमरोहा पुलिस ने दबिश देकर यहां से हत्यारोपी रकमसिंह, बिल्लू तथा संदीप को हिरासत में ले लिया। अमरोहा पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। रामराज थाना पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में अमरोहा पुलिस ने दबिश दी थी। एक युवक को हिरासत में लेकर गई है