मेरठ।   बरात की बस ने शुक्रवार शाम मुंडाली में सड़क पार कर रहे करीब 11 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने गुलावठी निवासी चालक अमन को पकड़कर पीटा और बस में भी तोड़फोड़ की। काफी देर प्रयास के बाद भी बालक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। बस भी कब्जे में ले ली।

थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव जिटौली से शुक्रवार शाम करीब छह बजे बरात की बस बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव सपनावत बरातियों को लेकर जा रही थी। खरखौदा जाने के लिए बस मुंडाली से होकर गुजर रही थी, तभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अचानक सड़क पर आया करीब 11 वर्षीय बालक बस की चपेट में आ गया। बच्चे के सिर के ऊपर से बस का पहिया उतर गया। इससे उसका चेहरा बुरी तरह कुचला गया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके से भाग रहे बस चालक को मुंडाली के ग्रामीणों ने पीछा कर खरखौदा तिराहे पर दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बस में भी तोड़फोड़ कर दी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। बालक के शव को मोर्चरी भिजवाया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अमन निवासी सपनावत गुलावठी बताया है।

सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी बालक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सहमे बराती भी मौके से निकले
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बस और उसके चालक पर फूटा। यह देखकर सहमे बस में सवार सभी बराती तिराहे पर ही उतर गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। बराती दूसरे वाहनों से वापस लौट गए।