मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में शनिवार सुबह सवेरे करीब 4 बजे हाईवे पर बेगराजपुर चौकी के समीप पैदल आ रहे गोपाल पुत्र अज्ञात निवासी पुरकाजी,जगरूप पुत्र इलमसिंह निवासी बदेडी जनपद शामली व तुषार पुत्र अनिल निवासी मुंडेत थाना आदर्श मंडी जनपद शामली को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही गोपाल की मौत हो गयी। जगरूप व तुषार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों गंभीर घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर उपचार के दौरान जगरूप की भी मौत हो गई। घायल तुषार का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।