मुजफ्फरनगर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले महिलाओं ने कचहरी में धरना-प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों को अल्प मानदेय में कार्य करना पड़ रहा है। सरकार ने पूर्व में मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक मानदेय नहीं बढ़ाया है।

कहा कि मानदेय न बढ़ने से आर्थिक तंगी गहरा गई है। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि आंगनबाड़ियों के साथ ही आशाओं, भोजना माताओं का मानदेय बढ़ाने के साथ ही नियमित किया जाए। मेडिकल सुविधाएं दी जाएं। इस दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, प्रतिभा त्यागी, संगीता राजपूत, नीता चौधरी, सुधा त्यागी, गीता शुक्ला व ममता रानी आदि मौजूद रहीं।