मुज़फ्फरनगर मीरापुर में एक युवक द्वारा किन्नर के साथ मारपीट किये जाने से नाराज किन्नरों ने जमकर हंगामा किया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने बामुश्किल किन्नरों को आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर समझाया।
कस्बें की स्टेट बैंक कालोनी रानी किन्नर शनिवार की देर शाम कुछ सामान खरीदने बस स्टैंड पर गई थी इस दौरान वहाँ फल की दुकान लगाने वाले एक युवक ने रानी किन्नर को कुछ अपशब्द बोल दिए, जिसका किन्नर ने विरोध किया तो आरोप है कि उक्त फल विक्रेता युवक ने किन्नर की जमकर पिटाई कर दी,जिससे किन्नर की हालत बिगड़ गई,रानी किन्नर की पिटाई की सूचना पर करीब आधा दर्जन किन्नर वहाँ पहुँच गये जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया जिसके बाद रानी किन्नर की पिटाई से नाराज अन्य किन्नरों ने वहाँ हंगामा शुरू कर दिया।इतना ही नही किन्नर अर्धनग्न होकर हंगामा करने लगे,हंगामे की सूचना पर कस्बा इंचार्ज देवपाल आर्य पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँच गए और किन्नरों को समझाने का प्रयास किया किन्तु किन्नर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।काफी देर बाद पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर किन्नर शांत हुए।वही कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच फैसला कराने के प्रयास में जुट गए थे।मामले पर कस्बा इंचार्ज देवपाल आर्य ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है थाने पर कोई तहरीर नही दी गई है।