दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति शिफ्ट प्रकरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मिल प्रशासन ने जहां झगड़े को देखते हुए कांटे पर तौल बंद करा दी है। वहीं अनदेखी करने से क्षेत्र में तनाव बढ़ने लगा है। शुक्रवार को भोकरहेड़ी में आयोजित महापंचायत में दर्जनों गांवों के किसानों ने भाग लिया तथा जन प्रतिनिधियों व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से तौल शिफ्ट में समानता व पारदर्शिता की मांग की।

कस्बा भोकरहेड़ी स्थित चौपाल में आयोजित महापंचायत में भोकरहेड़ी सहित धीराहेडी, कादीपुर, रहमतपुर, निरगाजनी, महमूदपुर माजरा, भोपा, खेडी, जौली, बेहडा थू्र, बेलडा, गढवाडा, वजीराबाद, सिकन्दरपुर, बहुपुरा आदि गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। महापंचायत में ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर राठी ने कहा कि तीन शिफ्ट में 65 प्रतिशत तथा तीन शिफ्ट में 35 प्रतिशत गन्ना आपूर्ति का शेड्यूल न्याय संगत नहीं है। सभी 6 शिफ्ट में समान गन्ने की आपूर्ति की प्रणाली उचित व किसान हित में है। किसान अपने हक के लिए लड़ रहा है, जिसमें वह किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा। पुष्पेन्द्र उर्फ बिट्टू प्रधान ने कहा कि पक्षपात व जबरदस्ती के रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन आगे आकर निर्णय ले तथा समान रवैया अपनाए। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी मंगतसिंह धीराहेडी ने की। किसानों ने मांगें पूरी न होने की दशा में आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, कैप्टन ज्ञानेन्द्र, धर्मपाल सिंह, राजीव चेयरमैन, अजय चेयरमैन, राहुल कुमार, सुमित, मुन्ना, भूरा, रामबीर सिंह, विक्की तोमर, सुधीर कुमार, डॉ. राजेन्द्र सिंह, अमरीश, फोंदी, रविन्द्र, योगेश, मनोज, मोनू, संसारसिंह, यशपाल प्रधान, संजय, धर्मेन्द्र, छोटू, कपिल, अनुज राठी, ललित, विपुल, अनिल, देवव्रत, मोनी, नेमपाल, जगतसिंह, प्रेमपाल, मेनपाल आदि सहित सैकडों किसान उपस्थित रहे। उधर तौल शिफ्ट परिवर्तन करने पर करहेडा गांव के लोग विरोध कर रहे हैं।

भोकरहेड़ी में हुई महापंचायत में किसानों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि वे समाधान होने तक मिल में गन्ना सप्लाई नहीं करेंगे। प्रकरण को लेकर किसानों ने किसान कोर कमैटी का गठन किया है। कमेटी के द्वारा ही आगे के निर्णय लिये जाएंगे। जिसमें धीराहेडी से नरेंद्र, मंगत सिंह, निरगाजनी से देवव्रत, तेजपाल, रहमतपुर से राजीव, विकास, यशपाल, सिकंदरपुर से मेनपाल, गढवाड़ा से आदित्य, संजीव, योगेंद्र, कादीपुर से जगत सिंह, प्रेमपाल, विक्की, बेलडा से संसार सिंह, सुक्रमपाल, हरबीर, अजीत, बेहडा थू्र से पुष्पेंद्र, धीरसिंह, दिनेश, वजीराबाद से राहुल, मोनू सहदेव, योगेश शर्मा, छछरौली से सचिन, रजत व भोकरहेडी से ब्रजबीर, ललित, अजय चेयरमैन, राजेश चेयरमैन, देवराम, रामबीर, प्रमोद, फोंदी, धर्मपाल सिंह को रखा गया।