मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के खानपुर बिजली घर पर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत बिल अधिक आने से नाराज सैकड़ों किसानों ने खानपुर बिजली घर पर पहुंचकर नाराजगी जताई और ट्यूबेल पर लगे विद्युत मीटरों को उतारकर बिजली घर ले आए। उनका कहना है कि ट्यूबलों पर 15 दिन पहले लगे विद्युत मीटरों का बिल 6000 से 8000 तक आ रहा है। जिससे किसान बेहद नाराज है।