मुजफ्फरनगर कचहरी में कोविड सेंटर का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने पहुंचे तो यहां अधिकारियों के साथ बैठक थी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं करने पर नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का दर्द झलक पड़ा। वे फूट-फूटकर रोने लगी।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा की चेयरपर्सन हूं। मैंने कोविड में दिन रात एक करके काम किया है। कहा कि आखिर मेरे से किस बात का पर्दा किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि शहर में कोरोना महामारी के दौरान काम किया है। फिर भी उन्‍हें मिलने नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि मैं नगर की प्रथम महिला हूं, मुझे सीएम की बैठक में शामिल न कर यह अन्याय किया जा रहा है। चेयरपर्सन सभागार के बाहर कुर्सी पर अकेले बैठी रहीं। काफी देर बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने अधिकारियों से वार्ता की और तब चेयरपर्सन को अंदर बैठक में भेजा गया।