क्या भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू अब कभी वापस नहीं लौटेगी? क्या पाकिस्तान में अंजू को बच्चों को स्वीकार किया जाएगा? अंजू का अगला प्लान क्या है इसको लेकर सभी लोगों के मन में ऐसे ही कुछ सवाल चल रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी बिजनेसमैन तुफैल खान ने अंजू को लेकर नया खुलासा किया है। तुफैल खान ने बताया है कि वह अंजू और नसरुल्ला को उमरा के लिए सऊदी अरब भेजने की तैयारी में हैं। बता दें कि तुफैल नवाब हाउसिंग एसोसिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उन्होंने ही अंजू को गिफ्ट में प्लॉट दिया है। इतना ही नहीं, तुफैल ने सीमा हैदर को भारत में जासूस बताने पर भी ऐतराज जताया है।

तुफैल ने अंजू के फ्यूचर प्लान्स पर से पर्दा उठाया है। पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने यह बातें समाचार चैनल न्यूज 24 के साथ बातचीत में कही हैं। तुफैल से पूछा गया था कि क्या अंजू भारत वापस आएगी? इस पर उन्होंने कहा कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और निकाह भी हो गया है। तुफैल के मुताबिक अंजू पाकिव्स्तान में काफी खुश है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वह भारत वापस लौटना चाहेगी, हालांकि इसे अंजू का निजी मामला भी बता दिया।

क्या अंजू का आईएसआई से कनेक्शन है या फिर निकाह के लिए उसके ऊपर कोई दबाव था, इन सवालों का जवाब भी तुफैल ने दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अंजू के मामले में आईएसआई का कोई कनेक्शन नहीं है। साथ ही उन्होंने किसी भी तरह के दबाव से भी इनकार किया। अंजू के साथ गार्ड्स की तैनाती पर तुफैल ने इसके पीछे सुरक्षा को वजह बताया। एक अन्य सवाल के जवाब में तुफैल ने कहा कि अंजू की लॉटरी लग चुकी है। उन्होंने बताया कि अंजू और उसके पति नसरुल्ला को उमरा करने के लिए भेजा जा रहा है। इसके लिए करीब सात-आठ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

भारत में इस वक्त अंजू को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। इसमें सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अंजू ने तो पाकिस्तान जाकर निकाह कर लिया। क्या अब उसके बच्चों को पाकिस्तान में अपनाया जाएगा? इस पर तुफैल ने कहा कि इस सवाल का जवाब तो कोई मुसलमान विद्वान ही दे सकता है। वहीं, सीमा हैदर को लेकर उन्होंने कहा कि उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपने चार बच्चों को लेकर गई है। इसमें आईएसआई का कनेक्शन तो नहीं दिखता।