मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली क्षेत्र में आज स्वाभिमान बचाओ रैली के तत्वाधान में सैनी महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका संचालन सतेद्र सैनी ने किया अध्यक्षता प्रधान बनारसी दास सैनी ने की।

मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे समाजसेवी चरण सिंह सैनी को एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने पगड़ी वं फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से चरण सिंह सैनी को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया।

इस दौरान चरण सिंह सैनी पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी आदि वक्ताओ ने जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सियासत के नाम पर भाजपा सहित सभी पार्टिया सैनी समाज को लूटती आ रही है। जो दल समाज के नेताओं को सत्ता में हिस्सेदारी देगा उसके साथ होगी हमारी भागीदारी क्योंकि जनपद मुजफ्फरनगर सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र में सैनी 18 प्रतिशत बाहुल्य संख्या में प्रवास करता है।

वक्ताओं ने कहा कि सैनियो के वोट पर राजनीतिक दल राज करते आ रहे हैं। सैनी समाज का 90 प्रतिशत वोट लेकर भी सत्ता में हिस्सेदारी नहीं दी। वक्ताओं ने कहा मोदी ने सैनी जाति का वोट लेकर सत्ता हासिल करके भी सैनी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। सभी सियासत के नाम पर उनके समाज का शोषण करते आ रहे हैं।

उन्होने कहा कि अब तक इनके वोट का इस्तेमाल किया गया। मगर कुछ हासिल नहीं हुआ अब वोट खराब नहीं करेंगे। इसलिए इस बार मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से सैनी समाज के नेताओं को ही चुनाव लड़ाया जाएगा।

नेताओं ने यह सभी आरोप लगाया कि भाजपा सहित अन्य दलों ने सैनी समाज के लोगों को बहका कर उनका वोट हासिल करके सैनी आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच कर उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। वोट हमारा राज तुम्हारा अब नहीं चलेगा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी राजनीति में हो हिस्सेदारी।

इसलिए मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर जो भी राजनीतिक दल उनके समाज के नेताओं को टिकट देंगे हम उनके साथ रहेंगे।

इस दौरान मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र की बुढ़ाना, चरथावल, सरधना, खतौली ,सदर विधानसभा मीरापुर विधानसभा सहित क्षेत्र के गाँव चांदसमंद, रसूलपुर, मोचनी,जसौला, सिकंदरपुर खुर्द,बुआढा, मोहद्दीनपुर,जधैडी, गालिबपुर,कलावडा, छछरपुर, मुस्तफाबाद, तिसग, नयाँ गाँव, कढली,चदसीना, ,रूहासा, कौल, मदारीपुर, लावड, फलावदा, सरधना, जानसठ, लुहसाना, शुक्रताल धाम, दिल्ली ,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रुड़की ,हरिद्वार, हरियाणा आदि करीब 300 गांव के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं।

इस दौरान सभा मे मुख्य रूप से पूर्व सभासद श्यामलाल सैनी,चैयरमेन महकार सैनी, शयामबीर सैनी,प्रधान निर्मल सैनी ,प्रधान बीरसिंह तेजपाल प्रधान ,जगदीश प्रधान, समय सिंह, प्रधान शिवम सैनी, अमरपाल सैनी, राजू सैनी, सोनू सुदर्शन, चैयरमेन श्याम लाल सैनी, जयसिंह सैनी, महावीर, संजय सैनी, रमेश चंद सैनी, मास्टर विजयपाल सिंह, डॉ मनोज सैनी आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे हैं।