मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने देर रात पूरे जिले की पुलिस में व्यापक स्तर पर बदलाव किया है ,जिसमें कई सीओ समेत जिले में नए बने थाना खालापार में भी नए प्रभारी निरीक्षक की नियुक्ति की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस उप अधीक्षकों का तबादला किया है। जानसठ के सीओ राम आशीष यादव को खतौली का सीओ बनाया गया है और खतौली के सीओ जितेंद्र सिंह नागर को जानसठ का सीओ नियुक्त किया गया है।
भोपा के सीओ देवव्रत वाजपेई को अपराध, यातायात और चुनाव का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं फुगाना के क्षेत्राधिकारी रवि शंकर को भोपा और क्षेत्राधिकारी अपराध और यातायात संत प्रसाद उपाध्याय को फुगाना का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान को जिले में नए बने थाना खालापार का पहला प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है जबकि रतनपुरी के थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा को शहर कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक तेज सिंह को रतनपुरी का प्रभारी निरीक्षक और समन सेल के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण वर्मा को जानसठ का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। जानसठ के थाना अध्यक्ष जोगिंदर सिंह को एसओजी में नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा बालिस्टर त्यागी को बागोवाली, मानवेंद्र भाटी को कचहरी, सत्येंद्र यादव को स्टेडियम, अनिल कुमार को नई मंडी चौकी, अमन सिंह को कल्याणपुरी, रेशम पाल को साकेत, रामवीर सिंह को खालापार, मशहूर अली को बघरा, धर्मेंद्र श्योराण को जौली, मोहित को कस्बा जानसठ, महेंद्र सिंह को बायवाला, सुधीर कुमार को भलवा, नीरज कुमार को बरला, सेंसर पाल सिंह को जटवाड़ा का चौकी प्रभारी बनाया गया है।
नरेश सिंह को भोपा थाने का एसएसआई, अनिल कुमार राघव को मंसूरपुर का, राजेश सिंह को छपार और शिवनंदन शर्मा को थाना ककरौली का एसएसआई बनाया गया है, कुल 32 उपनिरीक्षक बदले गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इनके अलावा 250 से ज़्यादा अन्य पुलिस कर्मियों का भी तबादला किया है जिनमे हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और ड्राइवर भी शामिल है।