जौनपुर|जौनपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना गांव में कुछ लोग देश विरोधी नारे लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और सभी के विरूद्ध मुकदमा जर्द कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुल 33 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

29 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। मीरगंज के गोधना गांव में भी जुलूस निकला। आरोप है कि इस जुलूस में शामिल कुछ लोग देश विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 31 जुलाई को इस मामले में कुल 33 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रात में पुलिस की अलग-अलग कई टीमें गांव में घुसकर सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई।
रात में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में मीरगंज पुलिस समेत पवारां, बरसठी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, रामपुर, मड़ियाहूं, सिकरारा थाने की पुलिस गांव पहुंची और सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को दसवीं मुहर्रम के जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की जानकारी प्रकाश में आई। इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए इस प्रकारण में संलिप्त 33 असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सभी नामजद 33 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।