लखनऊ| केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बुलडोजर वाले बाबा (सीएम योगी आदित्यनाथ) यूपी को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। छह वर्ष पहले तक यूपी अपराधिक घटनाओं, दंगों और वर्ग विशेष के पलायन के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यूपी की तस्वीर बदल चुकी है। अब यहां खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे ईमानदार नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से देश लगातार समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित देश बनाने के लिए हमें पांच संकल्प लेने होंगे। ये पांच संकल्प हैं-अपने देश को विकसित बनाना है, गुलामी की सोच को दूर करना है, अपनी संस्कृति पर गर्व करना है, एकुजटता बनाई रखनी है और कर्तव्य पालन की भावना को लगातार विकसित करते जाना है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्दी ही हमारी टीमें एशियन गेम्स में भाग लेने चीन जाने वाली हैं। चीन ने हमारे अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों के वीजा पर वह मुहर न लगाने की बात की, जो अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के वीजा पर लगाई जाती है। हमने स्पष्ट कह दिया कि अरुणाचल प्रदेश हमारा अभिन्न हिस्सा है, इसलिए यह हमें स्वीकार नहीं। अगर अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों के वीजा पर वैसी ही स्टांप लगाकर देंगे, तभी जाएंगे। एशियन गेम्स में भारत की फुटबाल टीम भी हिस्सा लेगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीए शासन के 9 साल के कार्यकाल में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई। अगर तीसरी बार मोदी सरकार बनी तो यह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।