नई दिल्ली. इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश-परीक्षा जेईई मेन के पहले चरण के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। साथ ही दूसरे चरण की परीक्षा भी इसी माह आयोजित होने वाली है। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में संशय की स्थिति है कि उन्हें जेईई मेन के दूसरे चरण में भाग लेना चाहिए या फिर जेईई एडवांस की तैयारी करनी चाहिए। ऐसे में अमर उजाला ने जेईई एक्सपर्ट और इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा से जाना कि स्टूडेंट्स के लिए क्या बेस्ट ऑप्शन हैं? तो आइए जानते हैं –
आईआईटी बॉम्बे की ओर से आईआईटी में दाखिलों के लिए जेईई एडवांस परीक्षा 2022 के लिए 07 अगस्त को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। आवेदन पंजीयन की अंतिम तिथि और समय 11 अगस्त को शाम पांच बजे तक है। पंजीकृत उम्मीदवार 12 अगस्त को शाम पांच बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त तक जारी कर दिए जाएंगे। जबकि परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2022 को किया जाना निर्धारित है।
स्टूडेंट्स के लिए क्या बेस्ट ऑप्शन को लेकर आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा देने के दो विकल्प विद्यार्थियों के पास है। ऐसे विद्यार्थी जिनका जून जेईई-मेन पर्सेंटाइल 99.5 से अधिक है उन विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए। क्योंकि उनकी इस पर्सेंटाइल पर अच्छे एनआईटी में कोर ब्रांच मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है।
वहीं, 99.5 से 98.5 पर्सेंटाइल स्कोर के मध्य वाले विद्यार्थी सुविधानुसार जेईई-मेन दे सकते हैं अथवा जेईई-एडवांस की तैयारी में लग जाना चाहिए। हालांकि, ऐसे विद्यार्थी जिनका पर्सेंटाइल 98.5 से कम है, इन्हें जेईई-मेन, जुलाई सत्र के साथ-साथ जेईई एडवांस की तैयारी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। यह सुझाव कैटेगिरी के अनुसार बदल सकते हैं।
काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन के दोनों अटेम्प्ट होने के बाद सभी कैटेगरी मिलाकर शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थियों को एडवांस परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई घोषित किया जाएगा। गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार जेईई-मेन के चारों अटेम्प्ट मिलाकर करीब 9.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इस स्थिति में सामान्य श्रेणी की कट ऑफ पर्सेंटाइल 87.899 फीसदी, ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 66.221 फीसदी, ओबीसी की 68.223 फीसदी, एससी की 46.88 फीसदी और एसटी की 34.67 फीसदी रही।
इस वर्ष जेईई-मेन जून अटेम्प्ट के लिए 759589 स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं, साथ ही 01 लाख 75 हजार से अधिक विद्यार्थी जुलाई अटेम्प्ट के लिए फ्रेश कैंडिडेट के रूप में आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में इस वर्ष भी परीक्षा में शामिल होने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या गत वर्ष के यूनिक कैंडिडेट की भांति ही रहेगी। ऐसे में सामान्य श्रेणी के 89 पर्सेंटाइल, ओबीसी के 69 पर्सेंटाइल, ईडब्ल्यूएस के 68, एससी के 48 और एसटी के 36 पर्सेंटाइल से अधिक से अधिक स्कोर करने वाले एडवांस के लिए पात्र हो सकते हैं।