मेरठ. 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए रेलवे ने दिल्ली से सहारनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तार करने का फैसला लिया है। वाया मेरठ होकर जाने वाली इस ट्रेन से आसानी से कांवड़िए हरिद्वार तक जा सकेंगे। 14 जुलाई से ट्रेन का संचालन हरिद्वार तक शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि ट्रेन नंबर 04403 सिटी स्टेशन पर शाम 6.30 बजे पहुंचती है। यह ट्रेन हरिद्वार रात 11.40 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04404 हरिद्वार से रात दो बजे चलकर सुबह 3.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वहां से सुबह 4.25 बजे वाया मेरठ होकर दिल्ली के लिए चलेगी। सहारनपुर से हरिद्वार के बीच ट्रेन रुड़की ओर ज्वालापुर स्टेशन पर रुकेगी। मेरठ में ट्रेन मोहिउद्दीनपुर, परतापुर, दौराला, सकौती टांडा आदि स्टेशनों पर भी रुकेगी।
वहीं, इसके अलावा रेलवे ने 14 जुलाई से 26 जुलाई तक सप्ताह में दो दिन चलने वाली उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस का स्टॉपेज रायवाला-मोतीचूर स्टेशन पर कर दिया है। इसके अलावा इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस, कोच्चिवली-योग नगरी ऋषिकेश सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी रायवाला-मोतीचूर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी। ये सभी ट्रेनें वाया मेरठ होकर दोनों ओर से गुजरती हैं। इन ट्रेनों में सामान्य टिकट से ही यात्रा हरिद्वार और उससे आगे तक के रायवाला-मोतीचूर स्टेशनों के लिए हो सकेगी।