लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्पोर्ट्स कोटे से सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. ये आवेदन 31 अक्तूबर तक लिए जाएंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदक तीन में किसी एक तरीके से फॉर्म भर सकते हैं.

अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए गूगल फॉर्म को भरकर, आवेदन फॉर्म को भरने के बाद स्कैन कर Email कर और उक्त फॉर्म की Hard Copy व्यक्तिगत रूप से भर्ती बोर्ड के कार्यालय आकर जमा करना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है.

योग्यता -12वीं पास एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन
आयु सीमा -18 से 22 वर्ष
वेतनमान -5200-20200 ग्रेड पे -2000

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की 534 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती ( स्पोर्ट्स कोटा ) के लिए आवेदन का प्रोसेस शुरू हो गया है. इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पद पर 335 पुरुष और 199 महिला की भर्ती की जानी है. इस भर्ती में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने करीब 5000 आवेदन आने का अनुमान लगाया है. यानी एक पद के लिए करीब 9 उम्मीदवार होंगे.

फॉर्म के साथ अपलोड करें ये डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
आयु व शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट
खेल संबंधी योग्यता के डॉक्यूमेंट
मूल निवास प्रमाण पत्र
EWS प्रमाण पत्र
स्कैन रंगीन फोटो व हस्ताक्षर
जाति प्रमाण पत्र

हर खेल विधा से चयन होने के लिए भी पदों की संख्या तय की गई है. इसमें पुरुषों के लिए एथलेटिक्स से 57, वाटर स्पोर्टस से 42, तैराकी 21, फुटबाल, हॉकी, कुश्ती से 20-20, शूटिंग 14, बास्केटबाल 13, हैंडबाल, तीरंदाजी व जिमभनास्टिक से12-12, बाक्सिंग 11, वालीबॉल, कबड्डी, भारतोल्लन व जूडो के 10-10 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा बुशु 9, क्रासकंट्री, ताइक्वांडो के 8, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 6-6 और टेबिल टेनिस के लिए 4 पदों समेत कुल 335 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी।

इसी तरह महिलाओं के लिए एथलेटिक्स से 46, तैराकी 19, कुश्ती 18, हॉकी 12, बास्केटबाल, तीरंदाजी, जूडो, कबड्डी व वालीबॉल के 10-10, शूटिंग, बाक्सिंग,ताइक्वांडो व भारतोल्लन के 8-8, बुशु व क्रासकंट्री के 6-6, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 4-4 और टेबिल टेनिस के 2 पदों समेत कुल 199 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी.

आधिकारिक वेबसाइट

uppbpb.gov.in

अभ्यर्थियों द्वारा सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थी केवल एक आवेदन भर सकता है.उन्होंने बताया कि इस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और अखिलेखों का सत्यापन नहीं होगा. दिसंबर के पहले हफ्ते या दूसरे सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की योजना है. नवंबर के आखिर तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.