नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि वो स्वस्थ रहे और उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी न घेरे। लेकिन इस दौड़ती-भागती जिंदगी में कभी न कभी लोग बीमार पड़ ही जाते हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पैसे होते हैं, वो तो अपना इलाज आसानी से करवा लेते हैं। लेकिन गरीब वर्ग के लोगों को इलाज के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए गरीब वर्ग को इलाज मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा देश में आयुष्मान भारत योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद आप सूची में दिए हुए अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। लेकिन अगर कार्डधारक का कोई अस्पताल इलाज करने से मना करता है, तो आप इसकी शिकायत करके मदद पा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये होगा कैसे। आप अगली स्लाइड्स में इसके
दरअसल, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड दिया जाता है, जिसे आप लिस्ट में शामिल अस्पतालों में दिखाकर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। लेकिन अगर कोई अस्पताल आपका इलाज करने से मना करे, तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।
अगर योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा है या कोई अस्पताल आपको भर्ती करने में आनाकानी कर रहा है। तो ऐसी स्थिति में आप अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-1800-4444 पर दर्ज करा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड का कैसे लाभ उठा सकते हैं
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी अस्पतालों को कहा गया है कि शिकायत बढ़ने पर अस्पतालों में टोल फ्री नंबर अंकित किए जाए। बात अगर यूपी की करें, तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद शिकायत को लखनऊ के सेंटर पर भेजा जाएगा। इसके बाद संबंधित अधिकारी के पास निस्तारण के निर्देश दिए जाएंगे। यही नहीं, एक समिति बनेगी और डीएम की अध्यक्षता में ये समिति काम करते हुए पड़ताल और कार्रवाई दोनों करेगी।
अगर आप आयुष्मान कार्डधारक हैं, और आपको इलाज के लिए अस्पतालों की लिस्ट देखनी है। तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर ये चेक कर सकते हैं। अस्पताल में इलाज से लेकर बाकी सभी जानकारियां यहां दी होती हैं।