मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में हिन्दू अल्पसंख्यकों की आतंकवादियों द्वारा हमला कर की गई हत्या के मामले में आज जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा आर्य समाज मुजफ्फरनगर शहर के प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए रोष जताया गया। इसके साथ ही यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार से कश्मीर घाटी में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की गयी है।

रविवार को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा जम्मू कश्मीर मेें आतंकवादियों के द्वारा धार्मिक आधार पर पहचान कर उनकी हत्या करने की निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान सभा के पदाधिकारियों ने आर्य समाज मुजफ्फरनगर शहर के भवन परिसर में प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को घाटी में सुरक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठाने की मांग की गयी।

यहां पर सभा के पदाधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का पगड़ी और पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोेदी के नाम एक ज्ञापन उनको सौंपते हुए कश्मीर घाटी में आतंकवाद को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार त्यागी, सुभाष मित्तल, राधेश्याम त्यागी, मुकेश त्यागी, चांदवीर, सुधीर कुमार आर्य, प्रमोद कुमार, सुधीर आर्य और अनुज आर्य आदि मौजूद रहे।