खंडवा। सिविल लाइन क्षेत्र में बैंक आफ इंडिया में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। बैंक की दीवार में छेद कर एक बदमाश अंदर घुसा था। कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
गुरुवार को सुबह रोज की तरह बैंककर्मी बैंक पहुंचे थे। यहां बैंक का दरवाजा खोलते ही जैसे ही वे अंदर घुसे दीवार में छेद देकर उनके होश उड़ गए। बैंक के पीछे की दीवार में बड़ा सा छेद कर दिया था। इसकी सूचना बैंककर्मियों ने कोतवाली थाने में दी। इसके बाद कोतवाली टीम घटनास्थल पहुंची।
पुलिसकर्मियों ने अपने मोबाइल से घटनास्थल की वीडियो रिकार्ड किया है। इसके साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे। इसमें एक बदमाश नजर आया है।
दीवार में छेद करने के बाद यह इससे अंदर घुसा था। चेस्ट रूम, केश काउंटर सहित आसपास के काउंटर में वह घूमा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि वह उसने क्या चुराया है। रुपये चोरी जाने की बात सामने नहीं आई है।
खंडवा। मारपीट के मामले में चार वर्ष से फरार स्थाई वारंटी ग्राम रूस्तमपुर निवासी रविदास पुत्र रामलाल महाजन को प्रधान आरक्षक रफीक खान ने गिरफ्तार किया है। रविदास के विरुद्ध पंधाना थाने में मारपीट करने की धारा में केस दर्ज है। इस मामले में वह करीब चार साल से पेशी पर नहीं जा रहा था। इसके चलते न्यायालय ने उसे फरार घोषित किया था। उस पर दो हजार रुपये का इनाम रखा था।
खंडवा। छैगांवमाखन थाने में कोमल पुत्र टूटा ने आयुष पुत्र मन्नू, धमा पुत्र कड़वा और मन्नू की शिकायत की। कोमल का कहना है कि गांव में स्थित काली माता के मंदिर में बैठकर तीनों आरोपित शराब पी रहे थे। उसने उन्हे मंदिर में शराब पीने से मना किया था। इस बात पर से आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। छैगांवमाखन पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।