नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में आयोजित किया जाएगा. इस बड़े और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी हैं. भारत में साल के अंत में होने वाले इस वर्ल्ड कप में टीमों को एक वजह से काफी सावधान रहना होगा और वह वजह है- ओस. उपमहाद्वीप में ओस के कारण मैच प्रभावित होते रहे हैं, जिससे टारगेट का पीछा करने वाली टीम को अनुचित फायदा मिल जाता है. ऐसे में लंबे समय से टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनती रही हैं, यह देखते हुए कि कैसे ओस की वजह से गेंद गीली होने और पकड़ने में मुश्किल होती है. ऐसे में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सुझाव है कि डे-नाइट मैच को वर्तमान समय दोपहर 1:30 बजे से कुछ घंटे पहले शुरू किया जाए.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मेरा सुझाव या बल्कि मेरी राय है कि वर्ल्ड कप के लिए यह देखना है कि हम किस स्थान पर और किस समय खेल रहे हैं. हमें वर्ल्ड कप के दौरान सुबह 11.30 बजे से मैच क्यों शुरू नहीं कर देने चाहिए?” अश्विन ने हाल का ही एक उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे गुवाहाटी में भारत के खिलाफ 374 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए और हार के अंतर को 67 रनों तक कम कर दिया था.

अश्विन ने कहा, ”भारत ने धीमी विकेट (गुवाहाटी में) पर खूबसूरती से बल्लेबाजी की और स्कोर भी काफी अच्छा बनाया. फिर भी उन्हें जी-जान से लड़ना पड़ा. टीमों के बीच गुणवत्ता अंतर नहीं आ रहा है. यदि आप टॉस हार जाते हैं तो ओस उस अंतर को कम कर रही है.” भारत में डे-नाइट वनडे आमतौर पर देश में टीवी देखने वाले दर्शकों को ध्यान में रखते हुए दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होता है. टाइमिंग मैचों को प्राइम टाइम तक चलने देती है, जिससे अधिकतम दर्शकों का ध्यान आकर्षित होता है.

हालांकि, अश्विन का सुझाव है कि एक वर्ल्ड कप मैच अनिवार्य रूप से लोगों को आकर्षित करेगा. उन्होंने कहा, ”कहते हैं कि लोग इस समय टीवी नहीं देखेंगे, लेकिन बताइए क्या वे वर्ल्ड कप के मैच नहीं देखेंगे?” उन्होंने आगे कहा, ”हाल ही में टी20 विश्व कप भी सर्दियों में आयोजित किया गया था. यह सही नहीं था. टी20 एक तेज गति वाला खेल है, आप इसे सर्दियों में कैसे खेल सकते हैं? लोग कहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं है, लेकिन फिर भी, हमें वर्ल्ड कप को प्राथमिकता देने की जरूरत है.”