खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने ठबधन प्रत्याशी मदन भैया के चुनाव प्रचार में खुद ही जुट गए हैं। रविवार को उन्होंने क्षेत्र के 11 गांवों का दौरा कर वहां 11 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान भाजपा को निशाने पर रखा। साथ ही कहा कि भाजपा के पास चुनाव में केवल एक ही सांप्रदायिक दंगे का मुद्दा है, जबकि असली मुद्दों पर वह जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने साफ किया कि यह यह चुनाव सरकार बनाने या गिराने का नहीं बल्कि किसान मजदूरों के सम्मान का चुनाव है।

रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने रालोद से गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को अखलाकपुर, वाजिदपुर कवाली, पिमोड़ा, राटौर, जंधेडी, चितौड़ा , मुबारिकपुर, नंगला मुबारिक , नंगला कबीर, मंदौड़, बेहड़ा अस्सा, सिखेड़ा में नुक्कुड़ सभाए कर रालोद प्रत्याशी को जिताने की अपील की है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम केवल किसान मजदूर के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं, जबकि भाजपा 9 साल पुराना कवाल कांड दंगा दोहराकर वोट मांग रही है। भाजपा के पास सांप्रदायिक दंगे के अलावा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने किसानों से कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने या गिराने का नहीं है, बल्कि एक संदेश देने का चुनाव है। अगर आपने सरकार को अपनी नाराजगी का एहसास करा कर रालोद प्रत्याशी को इस चुनाव में जिता दिया तो हो सकता है सरकार आप का सम्मान शुरू कर दें, क्योंकि लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया। लगता है कि इस बार भी सरकार गन्ने का भाव नहीं बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को नेता नहीं चला रहे हैं बल्कि कुछ अधिकारी है जो सरकार को चला रहे हैं।

जानसठ/सिखेड़ा : गांव अखलाकपुरा से शुरू करते हुए जानसठ एवं सिखेड़ा क्षेत्र के 11 गांवों में गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा में जयंत चौधरी ने कहा कि हम किसी की आलोचना नहीं करना चाहते हैं। लेकिन भाजपा चुनाव जीत जाती है तो पता नहीं गन्ने का भाव घोषित होगा या नहीं। अगर वे चुनाव हार गए तो फर्क पड़ेगा। किसानों को गन्ने का भाव बढ़कर मिलेगा। यह ताकत जनता के हाथ में है। यह आपको दोबारा मौका मिला है। यह फैसला आपको करना है। चयन ऐसा करो, जिससे आपकी ताकत बने। गांव के पिमोडा मैं आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान वकील अहमद ने की।