सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर डिपो में 53 अनुबंधित बसें हैं। इन बसों पर तैनात कर्मचारियों के अलावा भी सभी चालक व परिचालक डयूटी पर आने में लापरवाही बरतते रहे। पिछले दो तीन माह से चालक अमित कुमार, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, प्रविंद्र कुमार, सचिव, सलमान, उपेंद्र, उपेंद्र कुमार, विकास कुमार, साबिर, शिवओम व जाहिद को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी हुई है। उन्हें बार बार सूचना भिजवा कर बुलाया जा रहा था, लेकिन वह डयूटी पर नहीं लौटे।
इस बारे में विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता कर जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद इन कर्मचारियों को काफी समय दिया गया, लेकिन वह डयूटी पर आने में लापरवाही बरतते रहे। अधिकारियों के आदेश पर इन सभी चालकों की संविदा निरस्त कर दी गई। इसके अलावा कम ड्यूटी करने वाले चालकों व परिचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।