भोपा (मुजफ्फरनगर)। नंगला बुजुर्ग स्थित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण हुआ। वाराणसी से प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 18 में से 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इसी क्रम में तहसील जानसठ के भोपा क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग स्थित अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में कमिश्नर सहारनपुर हृषिकेश भास्कर यशोद, डीएम मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कपिल देव अग्रवाल, डॉ. निर्वाल व सुधीर सैनी ने अटल आवास विद्यालय की छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कर बता दिया है कि उसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है।

इस अवसर पर सीडीओ संदीप भागिया, सहायक श्रम आयुक्त राजकुमार,एडीएम गजेंद्र सिंह,बाल कल्याण समिति के डॉक्टर राजीव कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मखीजा,रामकुमार शर्मा, महिपाल सिंह राठी,पंकज महेश्वरी,प्रधान अंज़ुम अली सहित विद्यालय में शिक्षारत बच्चों,अभिभावकों व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण का प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण सुना और देखा।

भोपा। भोपा निवासी श्रमिक दंपति मेहर दास व उसकी पत्नी सुदेश के दो बच्चे मयंक व बेटी दीक्षि, चांदपुर गांव निवासी गौरव की बेटी जानवी, शामली के श्रमिक छोटा का बेटा अनमोल अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह चिंता में रहते थे कि अपने मजदूरी कार्य के चलते और इतनी खर्चे की पढ़ाई में अपने बच्चों को कैसे पढ़ा पाएंगे, लेकिन सरकार द्वारा जो अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है, उससे उनका सपना पूरा होता नजर आ रहा है।