सहारनपुर. जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में की गई हत्या पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा है। मदनी ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में हुआ यह हत्याकांड साबित करता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है।

सोमवार को मौलाना महमूद मदनी ने जारी बयान में कहा कि प्रयागराज में जो हुआ वह शर्मनाक है और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाला है। देश में अगर कानून का राज नहीं होगा तो हर तरफ अराजकता फैल जाएगी और खून-खराबे का राज कायम हो जाएगा।

मौलाना मदनी ने कहा कि अगर कोई मुजरिम है तो उसके गुनाह और सजा का फैसला अदालत करती है। कानून हाथ में लेना चाहे पुलिस द्वारा हो या जनता द्वारा लोकतंत्र और संविधान का अपमान और आपराधिक कृत्य है। उन्होंने माफिया अतीक अहमद हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की