मुजफ्फरनगर. गंग नहर पटरी मार्ग पर योग गुरू स्वामी कर्मवीर महाराज के आश्रम में हमले के प्रकरण में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुबह गंग नहर पटरी पर जा रहे छात्रों की बाइक एक गाय से टकरा गई थी। जिससे छात्रों को चोटे आई।
इस बीच आरोप है कि आश्रम के पास घटित उक्त घटना के बाद कुछ लोग आश्रम में घुस आए तथा गाली गलौच कर दुर्व्यवहार किया। इस दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए।
आश्रम के कर्मी निखिल आर्य ने अमित, ऋषभ, रोहन, आदित्य, परम के खिलाफ बलवे व मारपीट का केस दर्ज कराया है। उक्त सभी नामजद आरोपी गुरूकुल नारसन के एक कॉलेज के छात्र बताये गए।