मेरठ। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में पुलिस पर हमले करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी वारंटी को पकड़ने गई थी, इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोका और हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। जानी खुर्द के कस्बा सिवालखास में पुलिस सोमवार सुबह एक आरोपी वारंटी को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी। जैसे ही पुलिस ने वारंटी को पकड़ा तो ग्रामीणों ने जबरदस्ती उसे पुलिस से छुड़ा लिया।
ये है पूरा मामला
कस्बा सिवालखास निवासी फुरकान के न्यायालय से वारंट जारी हुए हैं। जानी पुलिस सोमवार सुबह पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी। फुरकान को पुलिस जैसे ही घर से पकड़कर चलने लगी तो महिलाओं ने जबरदस्ती फुरकान को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया। किसी प्रकार पुलिस ने फुरकान को जीप में बैठा लिया और चलने लगी। इसी दौरान कुछ युवकों ने जीप के आगे खड़े होकर पुलिस को रोक दिया।
इसके बाद युवकों ने पुलिस पर हमला कर फुरकान को छुड़ा लिया। वहीं, ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में सिवालखास चौकी पर तैनात दीवान मदन सिंह घायल हो गए। जानी थानाध्यक्ष राजेश कंबोज के अनुसार, घटना को लेकर करीब 10-15 आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है। घायल पुलिसकर्मी का उपचार करवाया जा रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।