मुजफ्फरनगर। सरकुलर रोड पर दूसरे वर्ग के युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बीसीए की छात्रा को जबरन हाथ पकड़ कर कार में बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर छात्रा व उसके भाइयों को पीटा। राहगीरों की भीड़ ने छात्रा के परिजनों के साथ मिलकर आरोपी फैसल निवासी बुढ़ाना को पकड़ कर पीटा, जबकि उसके तीन साथी भाग गए। मारपीट की वीडियो भी वायरल हो गई है।

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक 15 दिन से बीसीए की छात्रा को एक युवक मोबाइल पर कॉल कर परेशान कर रहा था। मिलने नहीं आने पर उसके भाई की हत्या की धमकी देता था। कॉल न सुनने पर युवक ने दूसरे नंबर से कॉल करना शुरू कर दिया। छात्र के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके फोटो वायरल करने शुरू दिए।

आरोप है कि बुधवार को छात्रा को दूसरे नंबर से कॉल कर मिलने नहीं आने पर उसके भाई को मारने की धमकी दी। परेशान छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के कहने पर छात्रा ने आरोपी युवक से बात की तो उसने सरकुलर रोड स्थित एक कैफे पर मिलने को कहा।

बृहस्पतिवार को छात्रा व उसके भाई वहां पहुंचे, उसके भाई पीछे रहे। छात्रा को देखकर तीन साथियों के साथ आए युवक ने छात्रा का हाथ पकड़ कर उसे कार में बैठाने का प्रयास किया। छात्रा के भाई तुरंत मौके पर पहुंचे तो आरोपी चारों युवकों ने छात्रा के साथ उसके भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्रा के एक भाई के हाथ में चोट भी आई।

वहां देख रहे राहगीरों की भीड़ ने आरोपी युवकों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया, जिनमें तीन युवक मौके से कार लेकर भाग गए और आरोपी युवक की पकड़कर खूब धुनाई की। वहां पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक नारेबाजी की। आरोपी को पकड़ कर मंडी कोतवाली ले जाया गया। घटना स्थल सिविल लाइन थाने का होने के कारण बाद में आरोपी को वहां ले गए। छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि युवक खुद को कभी पंजाब, तो कभी मुंबई का बताता था।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि तहरीर के आधार पर बुढ़ाना निवासी फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।