मुजफ्फरनगर. गांव रामराज उर्फ समाना निवासी कक्षा तीन की दो छात्राओं का कार सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की। छात्राओं के शोर मचाने पर कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रामराज उर्फ समाना में प्राथमिक विद्यालय स्थित है। विद्यालय में गांव निवासी दो बच्चियां कक्षा तीन में पढ़ती है। सोमवार को छुट्टी के बाद दोनों छात्राएं घर लौट रही थी। इंडियन बैंक वाली गली में काले रंग की कार सवार तीन बदमाशों ने दोनों छात्राओं के अपहरण की कोशिश की। छात्राओं ने शोर मचा दिया। इससे घबरा कर कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। छात्राओं ने मामले की जानकारी घर जाकर परिजनों को दी।
मंगलवार को परिजन विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी विद्यालय स्टाफ को दी। विद्यालय स्टाफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस विद्यालय में मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। रामराज थाने के एसएसआई वीर नारायण सिंह ने बताया कि विद्यालय और घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। न ही परिजनों ने तहरीर दी है। दिन दहाड़े अपहरण के प्रयास की घटना से परिजनों व ग्रामीणों में दहशत है।
मोहल्ला सर्फपुरा निवासी सौरभ की बुधवार को बहसूमा के एक गांव में बारात गई थी। बारात में शामिल होने के लिए उसका भाई अंशुल अपने साथियों अंकित और भूरा के साथ एक बाइक जा रहे थे। गांव कैथोडा के समीप बाइक आगे जा रही एक कार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल युवकों को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव हंसावाला निवासी रणपाल पुत्र महावीर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने गांव हुसैनपुर निवासी गोपाल के यहां मजदूरी का कार्य किया था। इसकी मजदूरी 3300 रुपये बनती है। आरोप है कि जब भी वह गोपाल से अपने मजदूरी के रुपये मांगता है तो उसके साथ गाली गलौज की जाती है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव निवासी मनीष पुत्र कंवरपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका मकान गांव के बाहर है। मंगलवार की शाम वह अपने पशु आंगन में बांधकर सो गया था। रात में चोरों ने दीवार में कुंबल कर उसके तीन पशु चोरी कर लिए और जंगल की और फरार हो गए। रात में ही जाग होने पर ग्रामीणों ने जंगल में पशुओं की तलाश की। जंगल में अपने आप को घिरा देख चोर तीनों पशुओं को छोड़कर फरार हो गए। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।