मुजफ्फरनगर। अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक न देने से क्षुब्ध ससुराल वालों ने फांसी लगाकर विवाहिता की हत्या का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शामली के थाना भवन कस्बा निवासी महबूब ने अपनी बेटी साइमा की शादी लगभग साढ़े पांच साल पहले मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किदवईनगर निवासी अफसर पुत्र इकबाल के साथ की थी। दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक की मांग की जा रही थी। ससुराल वाले साइमा को परेशान करते रहते थे।
आरोप है कि शनिवार देर रात पति अफसर, सास रुखसाना, जेठ वाजिद, जेठानी रिहाना पत्नी सोनू, अफसर का मामा इरशाद ने साइमा को बुरी तरह से पीटा। उसे जबरदस्ती पकड़कर जान से मारने की नीयत से गले में फंदा डालकर फांसी पर लटका दिया। उसे मरा समझकर दिखावे के लिए ससुराल वाले जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। यह सूचना पाकर रविवार देर शाम मायके पक्ष के लोग अस्पताल पर पहुंचे और इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपी फरार हैं।