मुजफ्फरनगर। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

क्षेत्र के गांव बसेडा निवासी दीनबन्धु ने अपनी पुत्री भारती की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व राहुल शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा निवासी पूर्वापूरी गणेश चौक, रुड़की थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार से की थी। शादी के बाद से ही ससुरालिये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट व गाली-गलौच करते थे। 24 जून को उसके पति राहुल, ससुर शिवकुमार, सास सुशीला व अमित व नंदिका मारपीट व गालीगलौच करने लगे , विरोध करने पर गले में चुन्नी डालकर हत्या करने का प्रयास किया। उसने किसी तरह से जान बचाई। इसके बाद भी आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया। उसने किसी से मायके वालों को सूचना दी। परिजन उसे मेडिकल परिक्षण के लिए मुजफ्फरनगर स्थित जिला अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।