नई मंडी थाना पुलिस ने रविवार सुबह शहर से सटे गांव कूकड़ा के एक गोदाम में दबिश देकर नकली खाद फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने गोदाम से बचन सिंह कॉलोनी निवासी मुख्य आरोपी रमेश पाल को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साझीदार जनपद सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र फरार हो गया।
मौके से आईपीएल कंपनी की डीएपी के 59 खाली बोरे, इफ्को कंपनी की डीएपी के 116 खाली बोरे, चार नमक के बोरे, दो क्विंटल बदरपुर, एक मिक्सचर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक मोटर व कांटा, एक गाड़ी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
सीओ ने बताया कि आरोपी नमक में बदरपुर और रंग मिलाकर मिक्सचर मशीन से इस डीएपी को तैयार करने के बाद जिले के साथ ही सहारनपुर व शामली जनपद के कई क्षेत्रों में सप्लाई कर किसानों को चूना लगाकर लाखों के वारे-न्यारे कर रहे थे। करीब डेढ़ माह से आरोपी इस धंधे में लगे हुए थे, जिसकी जानकारी मिलने पर रविवार को इस नकली खाद बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है।