मुजफ्फरनगर। बढते वायु प्रदूषण के चलते मुजफ्फरनगर की हवा अब सांस लेने लायक नहीं बची है। खराब हवा के कारण आने वाले दिनों में सांस के रोगियों की मुश्किलें बढ सकती हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में पिछले तीन दिन में एयर क्वालिटी इंडेक्स में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे हवा की सेहत खराब हो गई है। सबसे ज्यादा परेशानी सांस के रोगियों के लिए खड़ी हो गई है। दमा, टीबी के रोगियों की भी मुश्किलें बढ़ेंगी।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि अगर हवा की गुणवत्ता खराब है तो सांस के रोगियों को सुबह-शाम की सैर से बचना चाहिए। जिन स्थानों पर निर्माण चल रहा है, उनसे दूरी बनाकर रखें। मॉस्क और चश्मे का प्रयोग करें। आंखों के लिए भी हवा की खराब गुणवत्ता हानिकारक है। प्रदूषण रोकने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया।