मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण ने थाना नई मण्डी क्षेत्र में स्थित एटू जेड कॉलोनी में पार्कों का अतिक्रमण तोड़ा। यहां कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से पार्कों में अतिक्रमण कर पार्क, ग्रीन एरिया में निर्माण किया गया था।

एमडीए के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि विकास प्राधिकरण ने एटूजेड कॉलोनी में उन स्थानों पर कार्रवाई की है, जहां पार्कों में अवैध निर्माण कर लिया गया था। प्राधिकरण ने ऐसे तमाम निर्माण ध्वस्त कर दिए जो ग्रीन जोन में बनाए गए थे।

अवैध रूप से अतिक्रमण को ध्वस्त करने के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता हरिशंकर गौतम, अवर अभियंता विनय गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाइजर आदि भी उपस्थित रहे।