मुजफ्फरनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए फुगाना और पुट्ठी इब्राहिमपुर का चयन किया गया है। दोनों के प्रधानों को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कलक्ट्रेट में सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। विकास के साथ जुड़ने की एक चाहत सबके मन में होनी चाहिए।

डीएम ने कलक्ट्रेट कार्यालय में फुगाना के प्रधान जितेंद्र मलिक और इब्राहिमपुर की प्रधान पिंकी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत ग्राम पंचायतों में महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बीट अधिकारी की तैनाती की गई है। प्रत्येक गांव में बेहतर माहौल बन रहा है। फुगाना और पुट्ठी इब्राहिमपुर ने बेहतरीन कार्य किया है, इसी प्रकार जिले की सभी ग्राम पंचायतें भी अपने नियमित बैठक कर अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का प्रयास करें।

सीडीओ आलोक कुमार ने कहा कि गांव के लोग सकारात्मक भाव के साथ ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को ग्राम सचिवालय के माध्यम से आगे बढ़ाएंगे, तो गांवों में सभी प्रकार की योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने में और अधिक मदद मिलेगी।

ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक फुगाना तीसरी बार सम्मानित हुए। तीसरी बार प्रमाणपत्र मिलते ही फुगाना गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। मौके कृष्णपाल मलिक, चौ. हरपाल सिंह, वेदपाल सिंह, हरबीर सिंह, प्रवीण, सुक्रमपाल मलिक, धर्मवीर सिंह मलिक, सुरेंद्र, रविंद्र मलिक व अजय कुमार मौजूद रहे।