इस अवसर पर सिसौली के किसान भवन में न्याय भूमि के समक्ष हवन( यज्ञ) का आयोजन हुआ, जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र सुरेंद्र टिकैत सपत्निक यजमान की भूमिका में यज्ञ में शामिल हुए । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ,श्री गौरव टिकैत आदि के साथ सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंस के साथ यज्ञ में आहुति दी।

इस बार यज्ञ में 5-5 लोग ही आहुति दे रहे थे तथा अन्य बाबा टिकैत के समर्थक सोशल डिस्टेंस के साथ दूर -दूर खड़े या बैठे थे ।इस अवसर पर उपस्थित किसान भाइयों को संबोधित करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि फिलहाल देश मे महामारी के कारण स्थिति बेहद खराब है । अब शहरों के साथ-साथ गांव में भी लोग बीमारी की चपेट मे आकर मर रहे है। उन्होंने सभी से अपील की कोरोना नियमो का पालन करे व आपस मे दूरी बनाए रखे ।हम सभी को मिलकर इस भयावह बीमारी को मात देनी होगी।

चौधरी टिकैत ने कहा कि 18 तारीख में चौधरी अजित सिंह की तेहरवीं पर सभी किसान अपने अपने घर पर रहकर ही हवन करे और दिवंगत किसान नेता कीआत्मा की शांति के लिए शांति पाठ करे।

आज के कार्यक्रम में मास्टर विजय सिंह , सिसौली चैयरमेन यशपाल बंजी,राहुल चौधरी, गौरव टिकैत, अजय सिसौली , विशाल, नरेंद्र टिकैत, समाज सेवी कमल मित्तल, रघु एवं वंश टिकैत आदि ने आहुति दी ।