प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना निवासी वसीम ने बताया कि सोमवार को उसकी बेटी के साथ चाचा द्वारा मारपीट करने की सूचना परिजनों द्वारा मिली तो वह शाम के समय घर पहुंचा जहां वसीम ने अपने बड़े भाई से बेटी के साथ मारपीट की वजह को पूछा तो आरोपी भाई ने गाली गलौच कर मारपीट की व हाथ के अंगूठे को दाँतो से चबा डाला। घायल वसीम को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है।