मुजफ्फरनगर। नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही हाईवे के टोल प्लाजा से गुजरना भी महंगा हो जाएगा। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर अभी तक कार, जीप और हल्के निजी वाहनों के एक बार गुजरने के 120 रुपये लिए जा रहे थे, लेकिन अब चार्ज 35 रुपये बढ़ाकर 155 कर दिया गया है। एनएचएआई ने नए टोल की रेट लिस्ट जारी कर दी है।

रोहाना टोल के मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि हल्के वाहनों का मासिक पास अब 5135 रुपये में बनेगा, जबकि पहले 3925 रुपये देने होते थे। छोटे व्यावसायिक वाहनों को एक बार गुजरने के अब 235 रुपये देने होंगे। 24 घंटे के अंदर वापसी पर दोनों ओर का चार्ज 350 रुपये लिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग के वाहनों पर टोल की दरें बढ़ाई गई हैं। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार, जीप और निजी वाहनों के एक फेरे का चार्ज 55 और 24 घंटे में वापसी पर दोनों ओर की यात्रा के 85 रुपये का चार्ज लगेगा।

अब छपार टोल पर इतना देना पड़ेगा शुल्क
वाहन प्रकार एकल यात्रा डबल यात्रा मासिक
कार, जीप, छोटे निजी वाहन 55 85 1845
छोटे व्यावसायिक वाहन 90 135 2970
बस, ट्रक दो एक्सल 185 280 6220
व्यावसायिक वाहन तीन एक्सल 205 305 6790
वाहन चार से छह एक्सल 295 440 9755
बड़े वाहन सात एक्सल से ज्यादा 355 535 11880
अब रोहाना टोल पर इतना देना पड़ेगा शुल्क
वाहन प्रकार एकल यात्रा डबल यात्रा मासिक
कार, जीप, छोटे निजी वाहन 155 230 5135
छोटे व्यावसायिक वाहन 235 350 7750
बस, ट्रक 460 695 15410
तीन से छह एक्सल 730 1095 24285
ओवरसाइज वाहन 925 1385 30820