मुजफ्फरनगर। मुख्य मार्गों पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन जारी है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है। जानसठ-ककरौली मार्ग पर आए दिन ओवरलोड वाहनों के कारण हुई दुर्घटना से नागरिकों की जान को खतरा बना हुआ है। आए दिन वाहनों के पलटने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो रही है। गांव खाईखेडा के पास खोई से भरी ट्रॉली पलटने से विद्युत लाईन टूट गई, जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।
ककरौली थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के कारण राहगीरों का निकलना दुश्वार हो गया है। गुरूवार की देर शाम गांव खाईखेडा के पास खोई से भरी टैªक्टर ट्रॉली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली सडक किनारे स्थित विद्युत लाईन पर जा गिरी तथा विद्युत लाईन टूट गई। लाईन टूट जाने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। रात भर ग्रामीणों को अंधेरे का सामना करना पडा। शुक्रवार को दोपहर बाद विद्युत विभाग कर्मचारियों के द्वारा विद्युत आपूर्ति को बहाल किया गया। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में गन्ना, खोई, लकडी, भूसा, पत्ती आदि से भरे ओवरलोड वाहन हादसों का कारण बन रही है। ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं घटती रहती है। हाल ही में बेहडा सादात में भी तेल का टैंकर विद्युत लाईन पर जा गिरा था, जिससे बडा हादसा टल गया था तथा विद्युत विभाग को भारी क्षति हुई थी।