
नई दिल्ली. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. बागेश्वर बाबा ने अब ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी टेंशन में आ जाएंगे. दरअरसल गुजरात के सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना देंगे. वहीं, पीओके पर बागेश्वर बाबा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पीओके को राम, हिंदुस्तान की जरूरत है. पाकिस्तान से PoK संभल नहीं रहा है. आज कल बागेश्वर बाबा गुजरात के दौरे पर हैं. जब वे सूरत पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. आइए जानते हैं कि बागेश्वर बाबा के सूरत दरबार में और क्या-क्या हुआ?
बता दें कि सूरत में बागेश्वर बाबा ने लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का संकल्प दोहराया. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे बड़े भैया और दास का जो संकल्प है, भारत में हिंदू राष्ट्र का और भगवान कृष्ण-कन्हैया को उनके स्थान पर स्थापित करवाने का, निश्चित रूप से आप लोगों की भूमिका उसमें अहम होगी. आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है इसलिए सनातनियों के जागने का समय है.
बागेश्वर बाबा ने ये भी कहा कि अब समय भागने का नहीं है, अब तो सनातन-हिंदुत्व के लिए और भगवान कृष्ण के लिए जागने का समय है. बागेश्वर बाबा ने इस दौरान सनातनियों से एक हो जाने का आग्रह भी किया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अरे तुम सनातनी तो हो ही हो, अगर कोई नाम के आगे अगर पूछे तो अब जात-पात का नाता तोड़ो, हम सब हिंदू एक हैं, ऐसा मुख से बोलो.
गौरतलब है कि गुजरात आने से पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मध्य प्रदेश के बालाघाट में दिव्य दरबार लगा था. वहां बाबा ने एक बांग्लादेशी युवती की पर्चियां भी निकालीं. युवती ने बताया कि वो यूट्यूब पर बाबा के प्रवचन सुनकर काफी प्रभावित है. दरबार में बांग्लादेशी युवती ने कहा कि उसे लगता है कि सनातन धर्म के सिवा कोई धर्म हो ही नहीं सकता. राम नाम में इतना सुकून मिलता है कि वर्षों से इतना सुकून नहीं मिला. बागेश्वर बाबा से मिलने के बाद बांग्लादेशी युवती काफी भावुक दिखाई दी. उसने ये भी कहा कि वो बागेश्वर बाबा को अपना भाई मानती है. वो सनातन धर्म अपनाना चाहती है.
धमाकेदार ख़बरें
