बड़ौत।  भगवान आदिनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव के दौरान मचान टूटने से हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों व घायलों की आर्थिक मदद के लिए लोग आंदोलन की राह पर चलने लगे हैं। इसके लिए भारतीय जैन मिलन समेत जैन समाज के सभी संगठनों ने शुक्रवार को अतिथि भवन में धरना दिया। जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि निर्वाण महोत्सव हादसे में अब तक नौ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं और 70 से अधिक घायल है। पीड़ित परिवारों में करीब सभी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। कहा कि महाकुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता देने के लिए घोषणा कर दी। मगर, यहां के लिए कोई घोषणा नहीं की।

मृतकों के परिवारों को एक करोड़ व घायलों को 25 लाख रुपये दिए जाए। वहीं मिलन के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन जैन बब्बल ने कहा कि समाज को विश्वास है कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों की मदद जरूर करेंगे। धरने के दौरान समाज के लोग स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे। जिनके माध्यम से मुख्यमंत्री को संदेश देने का प्रयास किया।

इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र जैन राजकमल, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन एडवोकेट, जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन, शांतिनाथ मंदिर के अध्यक्ष अनिल जैन, पारसनाथ मंदिर के अध्यक्ष वीरसैन, पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रवि पालीवाल, नगराध्यक्ष मुदित जैन, डॉ़ योगेश जिंदल, प्रभात जैन, अंकुर जैन, पूर्व मंत्री साहब सिंह, पूर्व चेयरमैन अमित राणा, भाजपा नेता परविंदर तोमर आदि मौजूद रहे।

पीड़ित परिवारों की मदद के लिए धरने में पुरुषों के साथ जैन मिलन की महिला संगठनों की सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। क्षेत्रीय मंत्री राखी जैन ने कहा कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है। मुख्यमंत्री को जल्द इसकी घोषणा कर देनी चाहिए। अभी सरकार की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द कोई घोषणा होगी। अगर, ऐसा नहीं होता तो आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर सुमन जैन, सुमन, प्रीति समेत काफी महिलाएं उपस्थित रहीं।