लुधियाना. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को अपनी फॉर्च्यूनर कार में बठिंडा छोड़कर आने के आरोप में लुधियाना पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी सतवीर पर शनिवार की शाम को सेंट्रल जेल में हमला हुआ। बताया जा रहा है कि यह हमला बंबीहा गैंग के कुछ सदस्यों ने किया है।

हालांकि, सतवीर यह नहीं बता सका कि सेंट्रल जेल लुधियाना में उस पर हमला करने वाले आरोपी कौन थे। जेल मुलाजिमों ने किसी तरह से सतवीर को छुड़वाकर इलाज के लिए जेल के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए शनिवार रात सिविल अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद उसे दोबारा से सेंट्रल जेल लुधियाना भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस सेंट्रल जेल पहुंची जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि सतवीर पर हमला करने वाले कौन थे।

जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी बलदेव चौधरी को लुधियाना के सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि तीन गैंगस्टर को सतवीर ने संदीप काहलो के कहने पर अपनी फॉर्च्यूनर कार में बठिंडा छोड़ा था। इसके 10 दिन बाद सिद्धू मूसेवाला को ताबड़तोड़ गोलियां चला कर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी सतवीर को लुधियाना सीआईए वन की टीम ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे लुधियाना सेंट्रल जेल जुडिशियिल रिमांड पर भेज दिया।

शनिवार की शाम सतवीर जेल में था तो अचानक से कुछ लोगों द्वारा उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सतवीर पर हमला करने वाले बंबीहा गैंग के सदस्य थे। सतवीर के चिल्लाने की आवाज सुनकर जेल मुलाजिम इकट्ठा हो गए और उन्होंने सतवीर को किसी तरह छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे देर रात सिविल अस्पताल लाया गया। सिविल अस्पताल में सतवीर ने किसी की कोई बात का जवाब नहीं दिया। उधर, जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि रविवार को जिला पुलिस के उच्चाधिकारी सेंट्रल जेल के अंदर जाकर जांच करेंगे और पता लगाएंगे कि सतवीर पर हमला करने वाले आरोपी कौन थे।